जमशेदपुर(दीप): जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल हाई स्कूल के पास सिटी इंटरनेट कैफे में टाटानगर आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर अवैध रेल टिकट का भंडाफोड़ किया है. टीम ने कैफे में छापेमारी कर कुल 35 अवैध रेल टिकट भी बरामद किए है जिसका अनुमानित मूल्य 46 हजार रुपये बताया जा रहा है. इधर टीम द्वारा कैफे से एक कंप्यूटर, प्रिंटर, हार्डडिस्क और अन्य उपकरण जब्त किया गया है.
सभी सामानों को टीम टाटानगर आरपीएफ पोस्ट ले गई. इधर इस मामले में संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आरपीएफ ने एक प्राथमिकी भी दर्ज की है. मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ को अक्सर यह शिकायत मिल रही थी कि गोविंदपुर में एक कैफे में आईआरसीटीसी की एक आईडी से कई सारे अवैध रेल टिकट बनाकर लोगों को बेचा जा रहा है. शिकायत को सही पाने के बाद आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने एक टीम का गठन कर गोविंदपुर के सिटी कैफे में छापेमारी की और मौके से अवैध रेल टिकट को जब्त किया.
