चाकुलिया: तीन दिवसीय शीलता पूजा में उमड़ी भक्तो को भीड़, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गौरपाड़ा स्थित शीतला मंदिर में मंगलवार से तीन दिवसीय शीतला पूजा का शुभारंभ कलश स्थापना कर हुई. पूजा करने के लिए सुबह से ही मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब से घट में जल भरकर लाया गया और घट लाकर मंदिर में स्थापित किया गया. इसके बाद पूजा अर्चना शुरू हुआ. पुजारी रंजीत पोलाई ने वैदिक मंत्र उच्चारण कर पूजा संपन्न कराई. शीतला पूजा के अंतिम दिन गुरुवार को मंदिर परिसर में महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे. इस पूजा को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक बारिक, सचिव परमेश्वर बारीक, विशेश्वर बारिक, संजीव बारीक, विशाल बेरा, खोकन पोलाइ, दीपेश पोलाइ, तापस पोलाइ, राकेश बारिक, सुजीत दोलाई, कृष्णा राउत, सुनील दोलाई अन्य सदस्य जुटे हुए हैं.
वहीं चाकुलिया नगर पंचायत के कमारीगोड़ा स्थित चाकुलिया टोला में भी तीन दिवसीय शीतला पूजा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई. इस दौरान पक्का घाट तालाब से घट में जल भरकर और महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर कलश स्थापित की गई. पुजारी प्रह्लाद धल और रमेश भारती ने विधि विधान के साथ पूजा कराई. इसके बाद महिलाओं ने मां शीतला की पूजा करने भक्तो को भीड़ उमड़ पड़ी. इस पूजा को सफल बनाने में कमेटी के निताइ धल, चंदन सीट, जयदेव सीट, मुन्ना भारती, सागर धल, असित खामराइ, सोमनाथ दास एवं अन्य शामिल थे.