सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला के श्रम सभागार में सोमवार को गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष मायाधर बेहरा की अध्यक्षता में समाज की बैठक हुई। बैठक में समाज के विकास को लेकर जागरुकता अभियान चलाने व वित्त संग्रह करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर राज्य में ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को जल्द से जल्द लागू करने की मांग किया जाए, ताकि राज्य की नियुक्तियो में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियो को लाभ मिल सके। साथ ही मुख्यमंत्री से गौड़ समाज के शिक्षित बेरोजगार युवको को रोजगार व प्रशिक्षण में प्राथमिकता देने की मांग की जाएगी। बैठक में समाज के विकास को लेकर विचार विमर्श करते हुए भावी कार्यक्रमो का रुपरेखा तय किया गया। बताया गया कि दो अक्टूबर को जिला स्तर पर गौड़ सेवा संघ का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए सभी जिला समिति को जिला स्तर पर बैठक कर कार्यक्रम स्थल तय कर सफल बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में 23 जनवरी को माता ठाकुरानी दरह में आयोजित संकल्प दिवस की समीक्षा करते हुए लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी ने संतोषजनक बताया। बैठक में मुख्य रुप से गौड़ सेवा संघ के महासचिव पीतोवास प्रधान,कृष्णा कुमार प्रधान,नागेश्वर प्रधान,नीलसेन प्रधान,अभिमन्यु गोप,बलराम प्रधान,शिरिष बेहरा,अशोक गौड़,भास्कर महाकुड़,महेश बेहरा,मनोज गौड़,काशीनाथ प्रधान,गौरीशंकर प्रधान,प्रह्लाद प्रधान,सचिनाथ प्रधान,युधिष्टिर प्रधान,मधुसूदन प्रधान व मुरली प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements