आर्ट्स की 512 सीटों पर नामांकन फुल, 512 सीटें और बढ़ाने की मांग।
सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) झारखंड छात्र मोर्चा ने काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में इंटर आर्ट्स की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम के नेतृत्व में झारखण्ड अधिविध परिषद के सचिव के नाम प्रचार्य को ज्ञापन सौंपा। जेसीएम के जिला सचिव राकेश सतपथी ने बताया कि इस बार कोविड 19 के चलते जैक द्वारा बिना परीक्षा ही लिए ही छात्रों को उत्तीर्ण किया गया है। जिससे पहले की अपेक्षा लगभग शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जिससे कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की जरूरत है। राकेश ने कहा कि केएस कॉलेज में इंटर आर्ट्स के 512 सीटें भर गयी हैं। परन्तु अभी भी आधे से अधिक छात्र छात्राएं नामांकन से वंचित रह गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों केएस कॉलेज पर अधिकतर निर्भर रहते हैं। इसलिए जेसीएम झारखण्ड अधिविध परिषद से काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में इंटर आर्ट्स में और 512 सीटें अविलंब बढ़ाने की अविलंब मांग करती है। ताकि छात्र छात्राएं नामांकन से वंचित न रह जाएं। इस मौके जेसीएम छात्र संघ के जिला उपाध्यक्ष जाफर हुसैन, महाविद्यालय इकाई के सचिव सत्यजीत साथुआ समेत कई छात्र नेता उपस्थित थे।