राजनगर पुलिस ने किया मारकंडो हत्या कांड का खुलासा।
हत्या को छुपाने के लिए हत्यारों ने शव को एक किलोमीटर दूर नाले में पत्थर से दबाकर छुपा दिया।
तीन दिन तक लगातार लाश को ढूंढती रही पुलिस।
राजनगर(रिपोर्ट – रविकांत गोप):- राजनगर थाना क्षेत्र में मारकंडो हत्याकांड का खुलासा रविवार को हुआ।जब थाना प्रभारी ने हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को धर दबोचा।उस वक़्त पूरा मामला आईने की तरह साफ हो गया।
दरहशल राजनगर प्रखंड के हेरमा पंचायत सिनी गाँव मे जब एक युवक (मारकंडो बानरा) की गायब होने की सूचना राजनगर थाना 30 मार्च को मिली।पुलिस इसे गुमसुदगी का मामला समझ रही थी।परंतु एक दिन बाद ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गाँव से कुछ दूरी पर एक खून से लथपथ पत्थर है।राजनगर पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुँची और उस खून से लथपथ पत्थर को देखते ही समझ गई कि हो ना हो इस पत्थर पर लगा खून इसी गाँव के युवक मारकंडो का हो सकता है।जो पिछले दो दिनों से गायब है।और हत्या की आशंका जताते हुए, शव की तलाश में जुट गई। उस पत्थर को जब्त कर लिया गया,और शव की तलाश में जुट गई।लगातार दो दिन तक तलाश जारी रहा।यहां तक कि (डॉग स्कॉट)खोजी कुत्तों का सहारा भी लिया गया परन्तु हाथ कुछ ना लगा।
अब मारकंडो हत्याकांड पुलिस के लिए सरदर्द बन गया था।कि आखिर शव गया कहाँ। लेकिन राजनगर ने पुलिस ने हार नही मानी।और अंततः हत्या वाले स्थान से लगभग एक किलोमीटर दूर नाले के पानी मे पत्थर से डूबा हुआ शव मिला जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर पुलिस अपने कब्जे में ले लिया।और पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया।
वहीं हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने जिला प्रशासन ने टीम गठित की। राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार ने छापेमारी टीम की मदद से गाँव मे पूछताछ और छानबीन शुरू कर दिया।लेकिन इस कांड का मुख्य आरोपी पुलिस को चखमा देने के लिए जगह बदलते रहे,कभी चाईबासा तो ,कभी चक्रधरपुर।इस दौरान पुलिस ने लोकेशन ट्रैक करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया,और पूरे मामले का खुलासा कर दिया।जिसके बाद हत्याकांड के दोनों आरोपियों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।
हत्याकांड के मामले के जिन दो आरोपीयों की गिरफ्तारी हुई है।जिनका नाम गुमदी सवैया उर्फ जेंगो उम्र 23 वर्ष एवं सुधीर सवैया उम्र 21 वर्ष दोनों सिनी गाँव के निवासी है।
पूछताछ के क्रम में पता चला कि मृतक मारकंडो बानरा ,उनकी बहन और भाभी के साथ छेड़छाड़ करता था।जिससे तंग आकर गुमदी सवैया और सुधीर ने हत्या का प्लान बनाकर 30 मार्च को पत्थर से कुचल कर मारकंडो बानरा की हत्या कर दी।