सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजकमल द्वारा जनता मिलन कार्यक्रम के तहत आम जनों की समस्याओं को सुना गया।
जिला समाहरणालय परिसर में कोविड-19 टेस्ट के पश्चात नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले सभी ग्रामीण एवं शहरी फरियादियों से उपायुक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बारी बारी से मिले। इस अवसर पर तकरीबन 70 से अधिक फरियादियों ने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। जिसमें आवास योजना, जमीन संबंधी विवाद, अनुकंपा आधारित मामले, रजिस्ट्री संबंधित मामले और विद्यालय संबंधित मामले सहित अन्य समस्याएं शामिल रहे। मौके पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा पेंशन संबंधी सभी मामले को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय एवं राशन संबंधित मामलों को आपूर्ति कार्यालय में अधिकारियों को निष्पादन के लिए भेजा गया। वहीं विद्यालय से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में भेजा गया। जनता मिलन कार्यक्रम में आम जनों से वार्ता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए बिचौलियों से सावधान रहते हुए संबंधित कार्यालय के पदाधिकारी से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने फरियादियों से अपनी शिकायतों को बेझिझक सामने लाने की अपील की।