पाकुड़ (सुमित भगत) पाकुड़ जिला के हिरणपुर में प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी हिरणपुर द्वारा किया गया।
गोष्ठी में किसानों को खरीफ की फसल धान, अरहर, उरद, मक्का आदि की उन्नत खेती की तकनीक के बारे में बताया गया। इसके अलावा, खरीफ धान के फसल का कीट रोग प्रबंधन, बीज विनिमय योजना के तहत अनुदान पर वितरित होने वाले बीज का योजना, कृषि ऋण माफी योजना, क्रेडिट कार्ड योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न योजना के बारे में विस्तारपूर्वक से किसानों को बताया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने केसीसी योजना के बारे में सभी किसानों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक हिरणपुर मो जुनैद , जनसेवक एवं सभी किसान मित्र उपस्थित थे।