मतदान करने के लिए कतार में लगे मतदाताओं को नींबू पानी से मिलेगा राहत…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: भीषण गर्मी के मौसम के बीच आयोजित होने जा रही लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में मतदाताओं सहित मतदान पदाधिकारी, मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं वॉलिंटियर्स की सुविधा का विशेष ध्यान जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इस बार रखे जाने की तैयारी की जा रही है।
बताते चलें कि सरायकेला-खरसावां जिला का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी पार होने लगा है। चिलचिलाती धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में 13 मई को होने वाले मतदान को देखते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने पत्र जारी कर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मतदान करने के दौरान कतार में लगे मतदाताओं को गर्मी से राहत के लिए नींबू पानी पिलाएं।
इस चिलचिलाती धूप में नींबू पीने से मतदाता राहत की सांस लेंगे। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर नियुक्त मतदान पदाधिकारी, कर्मी, सुरक्षाकर्मी एवं सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश भी उन्होंने दिया है।