चाकुलिया: खेजुरीया गाँव मे लोगों के साथ बैठक कर महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के जामुआ पंचायत स्थित खेजुरीया गाँव मे लोगों के साथ बैठक कर महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनताओं से समीर महंती को वोट देने के लिए समर्थन मांगा गया. जनताओं ने गर्मजोशी के साथ हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रमुख धनजंय करुणामय, बीस सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मंडी, बलराम महतो, राजु कर्मकार, मिथुन कर, बैद्यनाथ माहली, बुद्धश्वर बारिक, समीर मुर्मू आदि उपस्थित थे.
