Spread the love

ईचागढ़ विधान सभा में अब तक 35.16 प्रतिशत हुआ मतदान के प्रति मतदाताओं में उत्साह…

चांडिल – (सुदेश कुमार) आज रांची लोक सभा क्षेत्र में ईचागढ़ विधान सभा में मतदान केन्द्र में सुबह 7 बजे से ही बुर्जुग और युवाओं में उत्साह देखा गया । चुनाव के छठे चरण का चुनाव में मतदाताओं में उत्साह रहा 9 बजे तक 50 ईचागढ़ विधान सभा में 15.34 प्रतिशत रहा वही गर्मी बढ़ने के साथ मत दान प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है । 11 बजे वोट प्रतिशत 35.16 प्रतिशत बताया गया ।

Advertisements
Advertisements

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाता मताधिकार के प्रति उत्साहित …

चांडिल प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हेसाकोचा के मतदान केंद्र में सुबह से ही महिला एवं पुरुष अपने मताधिकार का प्रयोग किया । ् इससे पूर्व यहां के ग्रामीणों को मतदान करने 8 से 10 किलोमीटर दूर पालना गांव में जाना पड़ता था ।् लेकिन सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है जिससे ग्रामीणों को सहूलियत हो रही है् मतदान को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं इस मतदान केंद्र पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने पहुंचे इन्होंने बताया कि मतदाताओं में भारी उत्साह है ् लोग बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया सभी बूथों पर जारी रहेगी ।

 

तीनों मतदान केंद्र कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ा है.

रांची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन क्षेत्र में कुल 340 मतदान केंद्र बनया गया हैं. कुल 287125 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं में 144915 पुरुष और 142208 महिला शामिल हैं. ईचागढ़ क्षेत्र में 18 वर्ष पूरे करने वाले 11557 युवा पहली बार देश की किस्मत लिखने के लिए मतदान करेंगे. साथ ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 36674 मतदाता बढ़ने के साथ तीन मतदान केंद्र भी बढ़ा है. इस प्रकार ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 340 हो गया है. तीनों मतदान केंद्र कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ा है. ।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र 340 मतदान केंद्र, चांडिल में सर्वाधिक 132 मतदान केंद्र…

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों में340 केंद्र बनाए गये है । सर्वाधिक मतदान केंद्र चांडिल प्रखंड में कुल 132 मतदान केंद्रों में कुल 120287 मतदाता हैं. वहीं ईचागढ़ प्रखंड में 83 मतदान केंद्रों में कुल 64487 मतदाता हैं. इसके अलावा नीमडीह प्रखंड में 60751 मतदाताओं के लिए कुल 72 मतदान केंद्र बनाए गए है. वहीं कुकडू प्रखंड के 53 मतदान केंद्रों पर 41600 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

 

 

Advertisements

You missed