Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : जलसहिया संघ राजनगर प्रखंड ईकाई की बैठक शुक्रवार को साप्ताहिक हाट मैदान में प्रखंड अध्यक्ष संजू महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष मनी रानी मंडल उपस्थित थे। बैठक में विगत 18 माह से जलसहियाओं के लंबित मानदेय मुद्दे को लेकर चर्चा की किया गया। संघ के संरक्षक बिशु हेम्ब्रम ने कहा कि जल सहियाओं को 18 माह से मानदेय नहीं मिलना चिंता का विषय है। जलसहियाओं की परिवारिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सहियाओं को मानदेय, प्रोत्साहन राशि एवं यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाए।
जिला अध्यक्ष मनी रानी मंडल ने कहा कि जलसहियाओं का मानदेय , प्रोत्साहन राशि एवं यात्रा भत्ता सरकार अक्टूबर माह तक नहीं देती है तो आन्दोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे। जल सहिया संघ सरायकेला- खरसावां कमेटी की ओर से बीते 24 अगस्त को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर तथा मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में सचिवालय में मांग पत्र सौंपा गया था। बैठक में यह भी विचार किया गया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मांग पत्र सौंपते समय आश्वासन दिया था कि 18 माह का मानदेय, शौचालय का प्रोत्साहन राशि एवं यात्रा भत्ता बहुत जल्द मिल जायेगा। लेकिन 18 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक जलसहियाओं की समस्या जस की तस है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक 19 सितंबर 2021 दिन रविवार को सरायकेला प्रखंड कार्यालय के बगल आम बागन में होगी। इस बैठक में सभी जल सहियाओं से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की गई है। बैठक में मुख्य रूप से मंजू मंडल, रीना प्रधान, तरुवाला महतो, फुलकुमारी महतो, पुनता टुडू, तारा मंडल, गुमी बनसिंह, अनिता प्रधान, सरिता देवगम, जोंगा बानरा, हेमानी तांती,. सकरो टुडू, सुकमती गोप, सुरजमनी गोप, सुमाती गिरी, नन्दी मेलगंडी, जापीला मुर्मू, सारोन्ती तोपनो, अनिता हांसदा, सुशीला हांसदा, देवला सोरेन, यमुना गोप आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed