Spread the love

चाकुलिया: लोधासोली पंचायत भवन में हुई झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, बैठक में हुआ पंचायत कमेटी का पुनर्गठन

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत लोधाशोली पंचायत भवन परिसर में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक मुखिया मंजू टूडू की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महान्ती शामिल हुए. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा की अभी से ही विधानसभा चुनाव के तैयारी में कार्यकर्ता जूट जाए. कार्यकर्ता अगर एकजुट होकर काम करेगी तो निश्चित रूप से फिर से झामुमो का परचम लहरेगा. इस अवसर पर बैठक में झामुमो पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान अध्यक्ष के रूप में अजित कुमार गोप, उपाध्यक्ष स्नेहलता गोप और दुर्गा चरण मांडी, सचिव राजु कर्मकार, सह सचिव धनंजय गोप और घानीराम सिंह, संगठन सचिव यमुना गोप, कोषाध्यक्ष सोमनाथ हांसदा और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजाराम गोप, दुर्गा चरण मांडी, मनोज गोप, विश्वनाथ मुर्मु, सहदेव गोप, यामिनी कांत महतो, समरजीत बारिक, राजा बारिक को सर्वसम्मति से चुन लिया गया. इस मौके पर‌ प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, जिला सचिव घनश्याम महतो, प्रखंड सचिव बलराम महतो, मुखिया शिवचरण हांसदा, वरिष्ठ नेता गोपन पडिहारी, गौर कर्मकार, ईश्वर गोप, राहुल गिरी आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed