Spread the love

1 जुलाई से लागू हो रहे नए कानूनों को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन…

 सरायकेला: संजय मिश्रा । झालसा रांची के आदेशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को अगले महीने 1 जुलाई से लागू होने वाले नए कानूनों के विषय मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज़ ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, मीडिएटर और ladcs के सदस्यों के साथ कार्यशाला कर विस्तृत चर्चा की।

Advertisements
Advertisements

कार्यशाला में बताया गया कि 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले ये तीन कानून भारत में कानून व्यवस्था को अधिक संगठित और नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । पुनः रेफेरल जजों और मेडिटर्स के साथ किये गए मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन्हीं नए कानूनों के बारे में चर्चा की गई।

जिसमें जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम चौधरी अहसान मोइज़ ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारीयों तथा मेडिटर्स को नए कानून के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इनसे मामलों की तुरंत और समयबद्ध सुनवाई हो सकेगी। डिजिटल न्याय प्रणाली से आधुनिक रूप में काम हो सकेगा और ADR जैसे मध्यस्थता, सुलह, लोक अदालत आदि को बढ़ावा दिया गया है। इन कानूनों से न केवल नागरिकों के अधिकारों की रक्षा होगी बल्कि यह देश की प्रगति में भी सहायक सिद्ध होंगे।

Advertisements

You missed