Spread the love

वेक्टर जनित बरसाती बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर पंचायत चलाएं सफाई अभियान: मनोज कुमार चौधरी…

सरायकेला: संजय मिश्रा। नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने नगर पंचायत के प्रशासक को पत्र लिखकर मानसून में बरसात के दिनों में गंदगी के कारण बरसाती वेक्टर जनित बीमारियां (मलेरिया, डेंगू इत्यादि) फैलने की संभावना बनी रहने का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि बरसात के कारण सरायकेला नगर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है।

Advertisements
Advertisements

समय रहते बरसाती बीमारियों से बचाव के लिए नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्लों, मंदिरों, सार्वजनिक स्थल, नदी, तालाबों के किनारे एवं नालियों की सफाई पिछले वर्षों की तरह “सफाई अभियान पखवाड़ा” कार्यक्रम निर्धारित कर सुनिश्चित कराने व सफाई अभियान पखवाड़ा के तहत् नियमित मच्छरों की रोकथाम हेतु फागिंग करना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, कीटनाशक का छिड़काव इत्यादि करवाने की मांग की है।

Advertisements

You missed