Spread the love

पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन से मुलाकात कर भाजपा नेता गौरव पुष्टि ने बहरागोड़ा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ तथा दिव्यांगता जांच शिविर लगाने की मांग की

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने पूर्वी सिंहभूम सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार माझी से मुलाकात कर बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर का फिर से बहाल करने तथा यथाशीघ्र दिव्यांगता जांच शिविर लगाने की मांग की है. इस दौरान श्री पुष्टि ने कहा की बहरागोड़ा एक सुदूर ग्रामीण बहुल क्षेत्र है. इस क्षेत्र में मानसिक रोगियों की संख्या जिला के दुसरे प्रखंडों के अनुपात से ज्यादा है. पहले बहरागोड़ा सीएचसी में एक मानसिक रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ० गिरी की नियुक्ति हुई थी जो महिने में एक दिन आकर मानसिक मरीजों का ईलाज करते थे. इससे मरीजों को काफी सहुलियत मिलती थी. मगर पीछले तीन महिनों से डॉक्टर का आना बंद हो गया है जिससे पूरी तरह से दवाई का उपलब्ध भी बंद हो गया है. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. भाजपा नेता गौरव पुष्टि ने ये भी कहा लंबे समय से बहरागोड़ा सीएचसी में दिव्यांगता शिविर का भी आयोजन नहीं हुआ है जिसे कई दिव्यांगों का पंजीकरण नहीं हो सका है और वे आज भी दिव्यांगता सरकारी लाभ पाने से वंचित हो रहे हैं. इसपर सिविल सर्जन डॉ० जुझार माझी ने कहा समय पर दवाईयों का टेंडर नहीं होने के कारण लगभग सभी सीएचसी में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर का जाना बंद हो गया है. उन्होंने कहा टेंडर की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है दवाई उपलब्ध होते ही 20 जुलाई के बाद पहले की तरह नियमित रूप से डॉक्टर की बहाल सुनिश्चित कर दी जाएगी. उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया की 20 जुलाई के बाद एक सही समय देखकर पूरी टीम के साथ बहरागोड़ा सीएचसी में एक दिव्यांगता शिविर का आयोजन भी किया जाएगा.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed