Spread the love

चाकुलिया: सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के बैनर तले बड़ामचाटी में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, चिकित्सकों ने 680 लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दी दवाइयां

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातू पंचायत के बड़ामचाटी गांव में शुक्रवार को संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत्त शिक्षक मनसा राम महतो और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कोकिल चन्द्र महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान शिविर में दिल्ली एमस के डॉ देवाश्री मिश्रा, जेनरल फिजिशियन डॉ एन आर सिंह, डॉ संजय गिरी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रेणु कुमारी, हड्डी के डॉ विकास साव, दंत के डॉ सुमन साव, कान के डॉ प्रकाश राय, चर्म रोग के डॉ कुमार और संजीव नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों के द्वारा 680 लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. शिविर में उपचार कराने के लिए पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने कहा कि शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा की सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के बैनर तले बहरागोड़ा विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दर्जनों बार कैंप आयोजित कर लोगों का स्वास्थ्य उपचार किया गया है. इस मौके पर चंदन महतो, मनोरंजन महतो, बापी मल्लिक, तापस महतो, अपूर्व महतो, सलामत खान, एमडी मिराज आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed