Spread the love

चाकुलिया: खोड़ीपाहाड़ी पहाड़ पूजा 13 को, इसकी तैयारी में 12 मौजा के जुटे ग्रामीण, पहाड़ पूजा में मेला का होगा आयोजन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के सोनाहारा, रेंगड़पहाड़ी, सालुआडीह के बीच अवस्थित विख्यात खोड़ीपाहाड़ी पहाड़ पूजा शनिवार को होगी. इस पहाड़ पूजा का आयोजन खोड़ीपाहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति 12 मौजा के तत्वावधान में की जाएगी. इसमें सोनाहारा, रेंगड़पाहाड़ी, सालुआडीह, कदमाशोली, बढ़शोल, कालिदासपूर, मालकुंडी, सितबड़िया, भालूकापाहाड़ी, हतियाशोली, आमलागोड़ा, लुआग्राम के अलावा झारखंड, बंगाल और उड़ीषा के हजारों श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ती है. इस वर्ष पहाड़ पूजा के प्रथम दिन यानी 13 जुलाई शनिवार के दिन सुबह 10 बजे से पूजा प्रारंभ की जाएगी. इसी दिन से मेला शुरूआत हो जाएगा तथा दूसरे दिन 14 जुलाई रविवार को खोड़ीपाहाड़ी बुरू बोंगा पाता नाच प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस पूजा व मेला को सफल बनाने के लिए खोड़ीपाहाड़ी आसपास क्षेत्र के ग्राम प्रधानों संग कमेटी के सभी सदस्यों ने बैठक किया. इस मौके पर बैठक में मुख्य पूजारी मिहिर सरदार, पूर्ण चंद्र हाँसदा, हरिश्चंद्र माहाली, अमर हाँसदा, राजेश्वर महतो, धनंजय करुणामय, रूद्र प्रताप महतो, बैद्यनाथ माहाली, रोबिन माहाली, अरूण हाँसदा, दुलाल चंद्र महतो, हरिपद मंडल, धर्म दास हाँसदा, देवाशीष मंडल, संजय राणा, कृष्णकांत माहाली, लोसो हाँसदा, असित कुमार करुणामय, डमन महतो, शशांकर महतो, दशरथ माहाली, मोहित महतो, मोतीलाल माहाली, संजीत माहाली, गोराचांद सोरेन, सुनील कुमार सोरेन, खगेश्वर माहाली, तपन कुमार बेसरा, रमेश मुंडा, खीरोद गोप, शक्ति पद गोप आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements