Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी जैनेंद्र पांडेय सोमवार को सरायकेला पहुंचे। जहां स्थानीय सर्किट हाउस में उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिलते हुए प्रदेश में चलाए जा रहे सांगठनिक चुनाव की जानकारी दी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेर्मेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में बैठक करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में चलाए जा रहे संगठन के चुनाव के तहत आगामी 15 सितंबर तक नॉमिनेशन का कार्य चलेगा। 16 एवं 17 सितंबर को प्राप्त नॉमिनेशन पेपर की स्क्रुटनी होगी। और 22 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर तक सभी स्तर पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

Advertisements
Advertisements


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के यूथ ब्रिगेड राहुल गांधी के मूल मंत्र नेता बना नेता चुनो के तहत पूरी तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ संगठन का चुनाव कराया जा रहा है। जिसमें गहन सदस्यता अभियान के साथ युवा वर्ग, शिक्षक, व्यापारी, किसान, मजदूर, साहित्यकार एवं सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े सभी के लिए यूथ कांग्रेस के सदस्य बनने के दरवाजे खोले गए हैं। सांगठनिक चुनाव में देश की आधी आबादी के लिए भी विशेष स्थान दिया गया है।

मौके पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह डबल ए अदानी अंबानी की सरकार है। जहां आसमान छूती महंगाई से त्रस्त आम जनता से इस सरकार को कोई लेना देना नहीं है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, महंगाई नियंत्रण और काला धन वापस लाने जैसे जनहित के सभी मोर्चों पर केंद्र सरकार फेल है। विभिन्न सेक्टरों के निजीकरण करते हुए आम जनता के सामने एक्सपोज हो चुकी है।

उन्होंने कांग्रेस के यूथ ब्रिगेड राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोकप्रिय और भाजपा से संघर्ष करने में अग्रणी बताते हुए कहा कि कहावत है कि घर का नालायक बेटा सब कुछ भेज देता है, जबकि लायक बेटा घर को संभालने के लिए सामानों को जोड़ता है। ऐसे में कोरोना जैसे संकटकाल में रोजगार की समस्या से जूझ रहे लोगों की पीड़ा छोड़कर निजीकरण के नाम पर रेलवे सहित अन्य सेक्टरों को बेचा जाना अब जनता की नजर में खुलकर सामने आ चुकी है।

Advertisements