कोल्हान के सैकड़ों पत्रकार सरायकेला थाने में काला बिल्ला लगाकर कर रहे हैं गम्हरिया थानेदार का विरोध
सरायकेला (दीप) : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना प्रभारी के विरोध में जिले के पत्रकार सरायकेला थाने में धरने पर बैठ गए हैं. विदित रहे कि मंगलवार दोपहर सरायकेला थाना क्षेत्र में हुए हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों द्वारा सड़क जाम किया जा रहा था. जहां जाम हटाने के लिए पुलिस ने महिलाओं के साथ बर्बरता की गई और दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. यहां तक कि कवरेज के दौरान मीडियाकर्मियों के कैमरे छीने गए उनके साथ धक्का- मक्की की गई. गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी द्वारा जानबूझकर ऐसा किया गया. वहीं इस घटना के बाद जिले के पत्रकार आक्रोशित हो उठे और सरायकेला थाने में पत्रकारों के खिलाफ दुर्व्यवहार को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने साफ शब्दों में कहा है कि जबतक गम्हरिया थाना प्रभारी को हटाया नहीं जाता है धरना जारी रहेगा.