मां शमशान काली के दर पर मत्था टेक पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने क्षेत्र के खुशहाली की मंगल कामना की…
सरायकेला: संजय मिश्रा: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित गाजिया बाराज से अब जल्द ही 8 से 9 पंचायतों में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचेगा। जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चम्पाई सोरेन ने कही। उन्होंने कहा कि अब खेतों में पानी की कमी नहीं होगी।
किसान पूरे वर्ष बदल बदल कर फसल उगा पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरायकेला के खरकाई नदी में तीन बियर बनने जा रहा है जिसमें तितिरबिला, पाउड़ी स्थान व एक अन्य स्थान का चयन किया गया है। यहां बियर का निर्माण होने से आस पास के कई पंचायत इससे लाभान्वित होंगे। इससे खेतों तक भी पाइप लाइन से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। ताकि यहां के किसान भी पूरे वर्ष फसल का उत्पादन कर सके।
वर्षा नहीं होने से खेती किसानी में हो रही परेशानी :
उन्होंने कहा कि जुलाई माह खत्म होने को है और वर्षा न के बराबर हो रही है। ऐसे में जिले के किसानों को खेती किसानी में काफी दिक्कत हो रही है। पूरे मामले का संज्ञान सरकार ने लिया है जल्द ही इस मामले में सरकार अपना निर्णय लेगी।
श्मशान काली मंदिर में की पूजा अर्चना :
सरायकेला स्थित मां झुमकेश्वरी स्थान स्थित माता श्मशान काली के मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने पूजा अर्चना की। और क्षेत्र सहित राज्य के खुशहाली के लिए माता काली से मंगल प्रार्थना की। फिर नया बस स्टैंड में जाकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सौ से अधिक की संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के समर्थक उनके साथ रहे। इसके बाद प्रखंड कार्यालय में बने प्रेस क्लब का भी उद्घाटन चम्पाई सोरेन ने किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, लिपू मोहंती, बड़ा बाबू सिंहदेव सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।