Spread the love

टीकर साप्ताहिक हाट कीचड़ में तब्दील, सुखराम हेम्ब्रम ने किया मरम्मत…

चांडिल( कल्याण पात्रा) सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा के टीकर साप्ताहिक बाजार लगाने में कीचड़ के कारण काफी लोगों और किसानों को बाजार करने में काफी परेशानी हो रही थी । टीकर के स्थानीय लोगों अपनी विभिन्न समस्यओं के साथ टीकर साप्ताहिक हाट में हुये कीचड़ की समस्या से समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी एवं स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेम्ब्रम को जानकारी दी,

आज गुरूवार को सुखराम हेम्ब्रम ईचागढ़ के टीकर साप्ताहिक बाजार पहुंचे और स्थिति से अवगत हुये और त्वरीत कार्रवाही करते हुये हाट बाजार में कीचड़ पर मुरूम डालकर लेबल कर दिया गया । ताकि स्थानिय के लोगों को साप्ताहिक बाजार लगाने और आने-जाने को लेकर सहुलियत हो, वही टीकर के लोगों ने सुखराम हेम्ब्रम का स्वागत एवं आभार प्रकट किया ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टीकर की साप्ताहिक बाजार कीचड़ -कादो के कारण किसान बाजार नहीं लगा पाते थे । जो कि अभी स्वच्छ चांडिल स्वास्थ्य चाण्डिल के संस्थापक के द्वारा मुरुम मिट्टी डालकर उसको लेवलिंग कर दिया गया। तत्काल साप्ताहिक बाजार लगने में बहुत ही सहुलियत होगी है।

Advertisements

You missed