Spread the love

मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के साथ नाम जांचों अभियान का हुआ शुभारंभ…

सरायकेला: संजय मिश्रा : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। इसके साथ ही नाम जांचो अभियान की भी शुरुआत की गयी। इसके तहत दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक इंटरनेट मीडिया में नाम जांचों हेस्टेग अभियान चला। सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने स्वयं बूथों पर जाकर नाम जांचों अभियान का जायजा लेते हुए मतदाताओं को अपना नाम जांच करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे नाम जांचो अभियान का हिस्सा बनें और इंटरनेट मीडिया पर फोटो, वीडियो, रील पोस्ट करें। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

मतदाता घर बैठे वेबसाइट पर जाकर अपने बूथ संख्या के अनुसार मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावे ऑनलाइन या एसएमएस के जरिए भी वोटर लिस्ट में वोटर अपना नाम चेक कर सकते हैं। बताया गया कि द्वितीय मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का संचालन हो रहा है। इसके तहत सभी मतदान केंद्रों पर प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति एवं प्रपत्र छह, सात व आठ के साथ बीएलओ उपस्थित रहेंगे। दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदन देने की अवधि 25 जुलाई से नौ अगस्त तक रहेगी।

इसके तहत प्राप्त सभी दावा आपत्ति का निपटारा 19 अगस्त तक करने के बाद 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। इसके अलावा मतदान केंद्रों में विशेष अभियान 27-28 जुलाई व तीन-चार अगस्त को चलाया जायेगा। जिसमे बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने व त्रुटि सुधारने का काम करेंगे।

Advertisements