Spread the love

चाकुलिया में गजराज का आतंक, जंगली हाथियों ने दो वृद्ध की ले ली जान, आक्रोशित लोगो ने किया सड़क जाम

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में गजराज ने आतंक मचा रखा है. इस दौरान चाकुलिया वन क्षेत्र के दिघी एवं चौठिया गांव में जंगली हाथियों के चपेट आने से दो वृद्ध की जान चली गयी. मृतकों की पहचान 70 वर्षीय वकील चंद्र टुडू और 74 वर्षीय बासो हांसदा के रूप में हुई है. पहली घटना दिघी गांव की है, जहां जंगली हाथियों के झुंड ने एक मिट्टी के घर को धक्का देकर गिरा दिया. जिससे घर के अंदर सो रही वृद्ध महिला बासो हांसदा की मौत मिट्टी की दिवार के नीचे दबने से हो गयी. दूसरी घटना बड़ामारा पंचायत स्थित चौठिया गांव की है. जहां रविवार सुबह वकील टुडू नामक एक वृद्ध को जंगली हाथियों का झुंड ने मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक वह शौच के लिए अपने घर बाहर गया था. लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद उसे जंगली हाथियों का झुंड दिखाई दिया. जिसे देखकर वह भागने लगा. लेकिन जंगली हाथियों ने उसे दौड़ाकर मार डाला. मृतक के बेटे की एक साल पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. फिलहाल उसके घर में बहू और पोते-पोतियां हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दौरान दो गांव में दो लोगों की मौत हो जाने से ग्रामीण में भारी आक्रोश देखा गया. जिसके बाद आक्रोशितों ने चाकुलिया बहरागोड़ा सड़क मार्ग पर सड़क जाम कर दी. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती, वन विभाग की टीम और चाकुलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed