चांडिल डैम के 116 गांव के विस्थापितो कि समस्या व घोड़ानेगी के रैयतो को लेकर मुख्यमंत्री व मंत्री से मिले विधायक सविता महतो…
चांडिल: सुदेश कुमार
झारखंड विधानसभा परिसर में बुधवार को विधायक सविता महतो 116 गांव के विस्थापितो कि समस्या व घोड़ानेगी के रैयत को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जल संसाधन मंत्री चंपई सोरेन से मिले। इस दौरान विधायक ने चांडिल डैम के 116 गांव के विस्थापितों की समस्या को बारी-बारी से मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री के समीप रखा।
साथ ही उन्होंने घोड़ानेगी के रैयतो कि मुआवजा राशि के सम्बन्ध में भी अगवत कराकर जल्द मुआवजा राशि देने का मांग किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, सपन आदित्यदेव, गणपति कैवर्त, मधु गोप, नरहरि यादव, मोईतोष गोप, रवि मांझी, बिनय कुमार महतो, मानिक मंडल, कालीपोदो लायक आदि विस्थापित उपस्थित थे।
