Spread the love

 

सुमित भगत  पाकुड़।  न्यायालय परिसर स्थित कोटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सत्य सनातन संस्था का बैठक बुधवार की संध्या में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था के सयुक्त सचिव चन्दन प्रकाश ने किया।इस दौरान सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि अक्टूबर 2021 में रिलीज हो रहे रावण लीला नामक फ़िल्म का विरोध कर बहिष्कार किया जायेगा। सत्य सनातन संस्था सयुक्त सचिव ने कहां की रिलीज होने वाली रावनलीला नामक फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि रावण की भूमिका और माता सीता की भूमिका करने वाले के बीच प्रेम प्रसंग है, राम लीला को राम नॉटंकी से सम्बोधित किया गया है और हमारे आराध्य राम को बस भगवान होने के लिए पूजा जाता है। रावण जब माता सीता का हरण करने जाता है ,तो उसे लोटा लेकर संडास करने की बात उक्त फ़िल्म में बताई गई है, जो हमारे धार्मिक भावना को ठेस पहुचाता है। ऐसा ही नही इससे पुर्व भी तांडव नामक वेवसिराज में हम हिंदुओ के भावनाओ के साथ खेलवाड़ किया गया। अब ये रावनलीला नामक फ़िल्म में किया जा रहा है, कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।संस्था इसको लेकर लोगो को जागृत करेगी। शोसल मीडिया के माध्यम से विरोध किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी गौतम कुमार को दी गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दो दिन के अंदर भारत सरकार के संबंधित विभाग को द्वारा उपायुक्त महोदय को उक्त फ़िल्म के बेन को लेकर पत्राचार किया जाएँगा। आगे की रणनीति आगामी रविवार को संध्या 5:00 बजे बैठक में किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहाँ कि अगर इस फ़िल्म पर बैन नही लगा ,तो संस्था आंदोलन करने में एवम कलाकारों तथा निदेषक निर्माता के बिरोध विधि सम्मत कारवाई करने पर भी विवस होंगे। कहाँ की आज हिंदुओ की धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने का प्रचलन चला हुआ है, जो जितना हिंदुओ के भगवान और भावना को ठेस पहुचाते है,वो उतना फेमस होता है, ये एक प्रचलन चला है, जो अब असहनीय है, भविष्य में अगर ऐसा होता रहा तो हिंदुओ के लिया डूब मरने जैसी बात होगी। संस्था कतई ऐसा नही होने देगा।उंन्होने सभी सनातनियो से अपील किया है कि ऐसे फ़िल्म का बहिष्कार करें और भारत सरकार से मांग करें कि ऐसा फ़िल्म सेंसर से पास ही नही हो। मौके पर मौजूद संस्था के अध्य्क्ष रंजीत चौबे ने कहां कि हिंदुओ के धार्मिक भावनावो के साथ खेलवाड़ करना बंद करें। फ़िल्म मेकर , और फ़िल्म को बैन करें नही तो सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी संस्था । इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष अमर ठाकुर, विधि शलाहकार अजय कुमार सौरव, पिंटू कुमार दास,सदस्य गौतम कुमार, सत्यम भगत ,अजय भगत, सत्यम कृष्णा , बिशाल भगत, सह सम्पर्क प्रमुख रोहित दास, हिरणपुर प्रखण्ड सचिव संजय कुमार के अतिरिक्त अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed