चाकुलिया : कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में बंद रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ओपीडी सेवा
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर दुष्कर्म व हत्या के विरोध में चिकित्सकों का 24 घंटे का राष्ट्रव्यापी हड़ताल शनिवार से शुरू हो गई है. इस हड़ताल का आह्वान भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की ओर से किया गया है. इस दौरान चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने कहा कि हड़ताल के दौरान ओपीडी सेवा बंद है. इसके साथ ही 24 घंटे तक चलने वाले हड़ताल के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और घायलों की देखभाल की जाएगी. इमरजेंसी ड्यूटी के लिए डॉ. अस्पताल में तैनात है. चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन में हम सभी चिकित्सक शामिल हैं. दूसरी ओर निजी अस्पताल के चिकित्सक भी सर्जरी एवं ओपीडी सेवा से अपने को अलग रखा है. इमरजेंसी के लिए एक चिकित्सक अस्पताल में तैनात है.
Advertisements
Advertisements