Spread the love

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने SSR 24 द्वितीय तथा FLC को लेकर राजनीतिक दलों के साथ की बैठक…

सरायकेला ( संजय मिश्रा ) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के अंतिम प्रकाशन के बाद मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चले मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। इस दौरान नई सूची की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी उपस्थित सदस्यों को भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को भी अपने स्तर से मतदाताओं के बीच जागरुकता अभियान चलाने की अपील की। ताकि लोग अद्यतन मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 सितम्बर से 13 सितम्बर तक सामुदायिक भवन स्थित एवं ईवीएम वेयरहाउस में ईवीएम तथा वीवीपैट्स का फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य किया जाना है, इस कार्य में सभी राजनीतिक दल के सदस्य स्वयं या अपने किसी प्राधिकृत प्रतिनिधि को निश्चित रूप से उपस्थित रहने का अपील किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा फर्स्ट लेवल चेकिंग ऑफ़ ईवीएम, वीवीपैट्स के दौरान ईवीएम वेयरहाउस में मोबाइल फोन, कैमरा, स्पाई पेन तथा अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णत: निषेध रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के दौरान एवं ईवीएम वेयरहाउस में प्रवेश हेतु आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पहचान लाना अनिवार्य होगा। बैठक में मुख्य रुप से जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements