बहरागोड़ा: जामसोल में बेड़ा गांव के झाड़ियां में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की शव, पुलिस छानबीन में जुटी
बहरागोड़ा {देबाशीष नायक} बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामसोल मौजा अंतर्गत बेड़ा नामक स्थान पर झाड़ियां में संदिग्ध स्थिति में महिला की लाश मिला. वहीं ग्रामीणों द्वारा लाश दिखे जाने पर पुलिस को सूचना दिया गया. जिसपर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार सकरा पंचायत अंतर्गत गांव परुलिया निवासी गंगा मुंडा के पुत्र छोटू मुंडा की पत्नी के रूप में पहचान की गई. ग्रामीणों के मुताबिक छोटू मुंडा उड़ीसा में काम करने के दौरान विगत कुछ दिन पहले महिला को अपने घर लाया था. उधर मृतक महिला के ससुर गंगा मुंडा को पुलिस अपने स्तर से महिला के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में जुटी हुई है. जबकि मृतक महिला का पति छोटू मुंडा मौके पर से भागने में सफल रहा.
