Spread the love

रसोईया सह सहायिका के एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के रसोईया सह सहायिका के एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सरायकेला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदरूडीह एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा में तथा खरसावां प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में किया गया।

Advertisements
Advertisements

झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए माड्यूल के निर्देशों के तहत एजेंसी मेसर्स एसेंशिभ एडुकेयर लिमिटेड के तत्वावधान प्रशिक्षकों द्वारा रसोईया सह सहायिकाओं को प्रशिक्षण देते हुए पूरी तरह से हाइजीन मेंटेन करते हुए स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन पकाने और सुरक्षित तरीके से परोस कर खिलाने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदरूडीह में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संकुल साधन सेवी राजकुमार प्रधान द्वारा अनुश्रवण किया गया।

सरायकेला प्रखंड के प्रशिक्षण का अनुश्रवण करते हुए सरायकेला प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार एवं प्रखंड मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया है। बताया गया कि आगामी 18 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements

You missed