जमशेदपुर (दीप): टाटा स्टील ट्रेड अप्रेन्टिस की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मंगलवार को अभ्यर्थियों ने एसएनटीआई गेट पर जमकर बवाल काटा. अभ्यर्थियों ने प्रबंधन की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए बताया कि जिन छात्रों का चयन हुआ है उनकी तुलना में उनके मार्क्स ज्यादा हैं. कट ऑफ मार्क्स से ज्यादा उत्तर देने के बाद भी उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया है. आंदोलित अभ्यर्थियों ने कट ऑफ मार्क्स, चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स एवं उनके द्वारा लिखे गए उत्तर की प्रति सार्वजनिक करने की मांग की. जमशेदपुर : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेन्टिस की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मंगलवार को अभ्यर्थियों ने एसएनटीआई गेट पर जमकर बवाल काटा. अभ्यर्थियों ने प्रबंधन की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए बताया कि जिन छात्रों का चयन हुआ है उनकी तुलना में उनके मार्क्स ज्यादा हैं. कट ऑफ मार्क्स से ज्यादा उत्तर देने के बाद भी उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया है. आंदोलित अभ्यर्थियों ने कट ऑफ मार्क्स, चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स एवं उनके द्वारा लिखे गए उत्तर की प्रति सार्वजनिक करने की मांग की. एक अन्य अभ्यर्थी ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अच्छे अभ्यर्थियों की अनदेखी कर अन्य का चयन कर लिया गया है. उन्होंने बेहतर व कटऑफ के अनुसार प्राप्तांक होने का दावा किया. साथ ही अपने प्राप्तांक सार्वजनिक करने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रबंधन प्राप्तांक सार्वजनिक कर दे तो यह आंदोलन समाप्त कर दिया जायेगा.
Advertisements
Advertisements