Spread the love

सांसद जोबा मांझी की पहल पर सारंगपोसी गांव में लगा 25 केवी का जिला उपाध्यक्ष विशु हेंब्रम ने किया उद्घाटन…

सरायकेला : संजय मिश्रा । सांसद जोबा मांझी की पहल पर सारंगपोसी गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसका उद्घाटन जिला उपाध्यक्ष बिशु हेंब्रम ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर श्री हेंब्रम ने कहा कि ट्रांसफर्मर ही नहीं जनता की कोई भी समस्या हो यदि मुझे जानकारी मिला तो सांसद जोबा मांझी को तुरन्त अवगत कराया जाएगा और जल्द से जल्द समाधान करने का पहल किया जाएगी।

Advertisements
Advertisements

जैसे सारंगपोसी गांव लोग एक सप्ताह पहले सुचना दिया था। मैं तुरन्त इसकी जानकारी सांसद जोबा मांझी को दी। उन्होने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग सरायकेला को फोन किया और पत्र भी लिखा। जो तीन दिन के अन्दर सारंगपोसी गांव को नया ट्रांसफार्मर मिल गया। जिसका उद्घाटन किया गया। गांव के लोग अंधेरे में थे। जिससे कई तरह का असुविधा हो रही थी। बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही थी।

गांव के लोग बहुत परेशानी में थे। उद्घाटन होने से लोगों के चेहरे खुशी की लहर है। गांव के लोग सांसद को और विशु हेंब्रम को बहुत बहुत धन्यवाद दिये और आभार प्रकट किये। मौके पर ग्राम प्रधान भुक्तू मार्डी, पूर्व मुखिया राजा राम सरदार, लखन टुडू, छोटका टुडू, धर्मेन्द्र टुडू, अनिल मार्डी, रंजीत हांसदा, खेला मार्डी, भगत मार्डी, बायो तांती, जितेन टुडू, लखीराम टुडू, बिनोद टुडू, उदय टुडू, सामू टुडू, राजा टुडू, सुराई मार्डी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed