Spread the love

राजेश कच्छप ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास…

राँची: अर्जुन कुमार । खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर स्वीकृत विभिन्न योजनाओं की शिलान्यास खिजरी विधायक राजेश कच्छप के करकमलों के द्वारा किया गया जिसमें एन.एच. 33 जामचुंआ से उलीडीह तक पथ निर्माण (लम्बाई 2.150 कि.मी.), बुदरी से जामचुंआ एन.एच.33 कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय तक पथ निर्माण (2.00 कि.मी.), रामपुर पंचायत के ग्राम बुदरी में पुल का निर्माण, एन.एच.33 हरबुल से जरिया तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 2.950 कि.मी.), हुवांगहातु मुख्य पथ से हेसापीड़ी भाया बसियादाग तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य (5.00 कि.मी.), लाली पंचायत के गरुड़पीड़ी से बारेडण्डा के बीच टुंडी नदी पर पुल का निर्माण कार्य, जाराटोली स्कूल से बाली गढ़ा तक पथ निर्माण कार्य (लम्बाई 1.800 कि.मी.), लाली जारा टोली से राहे हाहे पथ भाया लेटाटांड़ तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 3.150 कि.मी.), हेसला टोली डारी चौक से लाली बजरमारा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 3.600 कि.मी.), बड़कुम्बा यात्री शेड से बजरंगबली मंदिर भाया होरहाप तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य (7.850 कि.मी.) एवं राजाउलातु लाली पथ से बलीकट भाया उर्सलाइन इंटर कॉलेज तक पथ निर्माण कार्य (लम्बाई 3.850) है। मौके पर विजय टोप्पो, कल्याण लिण्डा, महेश्वर महतो, महादेव मुण्डा, सिलाश टुटी, एतवा सांडिल महाबीर बैठा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed