Spread the love

सभ्यता व इंसानियत बचाने की है छात्रों और शिक्षा प्रेमियों की लड़ाई: मनींद्र नाथ पालित

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) शहर के पूराना बाज़ार स्थित सत्यनारायण मंदिर के समीप ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टुडेंट्स आर्गेनाईजेशन की ओर से दूर्गा पूजा के मौके पर बुक स्टॉल लगाया गया. इस बुक स्टॉल का शुभारंभ राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक रामस्वरूप यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक मनींद्र नाथ पालित और मनींद्र पाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर किताबों पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में मनींद्र नाथ पालित ने कहा की अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है. वर्तमान समय में सभ्यता व इंसानियत बचाने की छात्रों और शिक्षा प्रेमियों की लड़ाई है. देश में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा की बदहाली अपने चरम पर है. इस दौरान रामस्वरूप यादव और मनींद्र पाल ने भी क्रान्तिकारियों के क़िताबों पर प्रकाश डाले. बुक स्टॉल में शिवदास घोष के चिंतन के आधार पर बहुत सारे किताबें है. इस देश की महान मनीषी जैसे विद्यासागर रविंद्र नाथ के जीवन दर्शन और बिरसा मुंडा क्रांतिकारी सेनानायक जैसे भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, मास्टर डी सूर्य सेन का जीवन संग्राम चिंतन को लेकर वर्तमान स्थितियों के ऊपर बहुत सारे किताब रखा गया है. यह बुक स्टॉल दशहरा शनिवार दिन तक लगा रहेगा. इस मौके पर सुमन पाल, बैधनाथ माहाली, फागु हेम्ब्रम, तापस जाना, बबिता सोरेन, जितराई मुर्मू, उद्बोधन सोरेन, दुर्गा सोरेन, सोना मुखी सोरेन, सरिता सोरेन, आम्पा हेम्ब्रम, निलूराम मांडी, मुगली सोरेन, सुदेश बारिक, रंजीत कर्मकार, ईश्वर सोरेन आदि छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed