खरसावां में एकादशी को माता दुर्गा के वनदेवी रूप की पूजा अर्चना किया गया । कोल्हान समेत उड़ीसा से भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा…
सरायकेला: संजय मिश्रा: खरसावां प्रखंड के बगरायडीह गांव में एकादशी के दिन रविवार को माता दुर्गा के वनदेवी रूप की पूजा अर्चना के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूजा के लिए पूरे कोल्हान समेत ओड़िसा से पहुंचे भक्तों की अपार भीड़ ही मेला का रूप ले लिया जिससे सुबह से शाम तक मंदिर परिसर में तिल रखने की जगह नही थी।
पूजा कार्यक्रम के तहत स्थानीय जलाशय से भक्तों ने पूजा अर्चना कर माता की कलश यात्रा मंदिर तक लायी इस दौरान भक्तों ने माता को प्रसन्न करने के लिए कई आकर्षक करतब दिखाए जिससे देख स्थानीय लोग दांतो तले उंगली दबाने को विवश हो गया। भक्त नुकीले कांटो को अपना सेज बना कर लेट गए तो कई भक्तों पर डंडों से बार किया गया। इसके बाद भक्तों ने पूजा अर्चना कर दहकते नंगे अंगारों पर खुले पाव दौड़े।
इसे माता दुर्गा की कृपा माने या भक्तों की अपार भक्ति व विश्वास इस दौरान भक्तों के पांव में छाले तक नहीं पड़े। पूजा के दौरान भैसा बलि व बकरा बलि का पूजन किया गया जिसे देखने के लिए देर रात तक भक्त डटे रहे।
—
विधायक समेत अन्य पहुंच की सुख समृद्धि की कामना
खरसावां के बगरायडीह गांव में आयोजित देेवी दुर्गा के नियामाड़ा पर्व में खरसावां विधायक दशरथ गागराई समेत कई गणमान्य लोग पहुंच कर माता के चरणों मे पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की मंगलकामना की।