28वां श्री श्याम जन्मोत्सव की तैयारी जोरो पर, कला भवन,चांडिल ने 11 नवम्बर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का किया पोस्टर जारी…
चांडिल:(कल्याण पा़त्रा) श्री श्याम जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर श्री श्याम कला भवन चांडिल के सदस्यों की एक बैठक संजय चौधरी की अध्यक्षता मे हुई, बैठक मे आगामी 11 नवम्बर से होने वाले तीन दिवसीय 28वां श्री श्याम जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया बैठक मे कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28वां श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा 11 नवम्बर को श्री श्याम मंदिर चांडिल से धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बाबा श्याम का निशान यात्रा निकलेगा वही 12 नवम्बर रात्रिवयापी भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
भजन संध्या मे दिल्ली जयपुर मुंबई के कई नामी गिरामी गायकों के अलावा कानपुर एवं दिल्ली के नृत्य नाटिका ग्रुप को भी आमंत्रित किया गया एवं तीसरी दिन अनुदान कूपन का ड्रॉ होगा श्री चौधरी ने सभी श्याम प्रेमियों से कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की, इसके पूर्व मंदिर मे श्याम जन्मोत्सव के कार्ड एवं पोस्टर का विधिवत्त पूजा अर्चना किया गया ।
बैठक मे मुख्य रूप से श्रवण जालान, दुर्गा चौधरी, राजीव साव, पवन शर्मा, प्रदीप पसारी, सुभाष शर्मा,रोहितचौधरी, बिकास रूंगटा, आलोक चौधरी, हरीश सुलतानीया, मोंटी चौधरी, सहित काफी संख्या मे श्याम प्रेमी उपस्थित थे