Spread the love

 JLKM तरूण महतो को प्रत्याशी घोषित किया, बदला ईचागढ़ का चुनावी समीकरण…

 

चांडिल (सुदेश कुमार) जयराम महतो की नए पार्टी JLKM  के केन्द्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो को ईचागढ़ से प्रत्याशी की घोषण कर दिया है । स्थानीय कार्यकर्त्ताओं में काफी उमंग देखा जा रहा है । प्रत्याशी तरूण महतो विस्थापितों की समस्य हो या मजदुरो की समस्या को लेकर लगातार सघर्ष करते रहें । यहां के ग्रामीण क्षेत्र और ईचागढ़ विधान सभा में एक गरीब किसान परिवार का बेटा विकास को लेकर चुनावी मैदान में उतर रहें है ।

Advertisements
Advertisements

वही तरुण महतो ने बताया की मैं पूर्ण विस्थापित होने के वाबजूद भी अपने क्षेत्र से जुड़े रहे। तथा अपना खतियान जमीन के बदले मिली पुनर्वास स्थल सुकसारी में अपना एक घर भी बनाया। कड़ी मेहनत और संघर्ष भरी जिंदगी के साथ चल पड़े जयराम महतो भाषा आंदोलन के बैपर तले कई आन्दोलन किया । आन्दोलन में ईचागढ़बासीयो का समर्थन के साथ साथ आगे बढ़चढ कर हिस्सा भी लिया। वही तरूण महतो ने बताया की जयराम के द्वारा भाषा खतीयानी आंदोलन को कोल्हान में एक जगह दिलाने मे बहुत बड़ा योगदान रहा।

तरूण महतो पीछले 3 वर्षो में जयराम महतो के साथ कदम से कदम मिलाकर कोल्हान के विभिन्न समस्याएं का समाधान करने पर अपनी भूमिका निस्वार्थ भाव से निभाया है। पूरे कोल्हान में तरुण महतो एक मिशाल के नाम से जाना जाता है इनकी योगदान को हर क्षेत्र में सहराणीय कार्य के रूप में देखा जाता है।

3 साल बनाम 22 आन्दोलन…..

1. कोल्हान की शुरुआती भाषा आंदोलन में भागीदारी।

2. खतियान की लड़ाई में समर्थन के साथ साथ पूरे कोल्हान में नेतृत्व

3. विधानसभा घेराव में पूरे कोल्हान टीम के साथ समर्थन ।

4. रांची में सत्याग्रह आंदोलन।

5. 60/40 के विरोध में पूरे कोल्हान के एक मात्र जगह चौका स्थित छभ्33 में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन जिसके फलस्वरूप इनके साथ पूरे टीम को मुकदमा दर्ज हुआ।

6. रूंगटा माइनस कंपनी में मृतक के परिवार को मुआवजा के दिलाना।

7. क्रॉस कंपनी में रामगढ़ और बोहरागोड़ा के मृतक के परिवार को क्रमशः 8-8 लाख रू मुआवजा दिलाना ।

8. आदित्यपुर स्थित हथियाडीह में आदिवासियों के जमीन अधिग्रहण पर नेतृत्व कर विरोध जिसके फलस्वरूप पूरे टीम के साथ 3 मुकदमा दर्ज हुआ।

9. त्ैठ कंपनी में मृतक के परिवार को 5 लाख रू मुआवजा दिलाना।

10. कदमा स्थित नील बांध को कब्जा मुक्त कर रैयतदार के स्वामित्व करने में सफल।

11. अपनी संस्कृति को बचाने के लिए जमशेदपुर में विशाल डहरे टुसू में नेतृत्व किया।

12. नीमडीह प्रखंड अंतर्गत कुशपुतुल निवासी योगेश्वर महतो को मुआवजा के साथ पुनः नौकरी में रखवाने में सफल।

13. नीमडीह प्रखंड अंतर्गत निवासी एक गरीब परिवार के घर टूटने के बदले मुआवज राशि दिलाने में सफल।

14. चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत झाबरी स्थित निवासी के घर टूटने के बदले मुआवजा दिलाने में सफल।

15. ईंचागढ़ प्रखण्ड अंतर्गत बाकारकुड़ी निवासी महेंद्र सिंह मुंडा जी को कंपनी में मुआवजा के साथ पुनः नौकरी में स्थाई तथा पत्नी को भी नौकरी दिलाने में सफल।

16. ईंचागढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत रुगड़ी निवासी लक्ष्मीकांत महतो जी के बेटी का दुर्घटना पर न्याय दिलाने में नेतृत्व।

17. चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत कोहिनूर स्टील में कार्यरत सोनाहातु निवासी मुंडा जी के दुर्घटना पर परिवार को 15 लाख मुआवजा दिलाने में सफल।

18. चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत कोहिनूर स्टील कम्पनी में मजदूरों की वर्षों से चल रहे मांग को महज कुछ दिनों के आंदोलन में पूरा करने में नेतृत्व।

19. चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत खूंटी स्थित नर्सिंग इस्पात कंपनी में सुरेश महतो के दुर्घटना पर पीड़ित को 13 लाख मुआवजा के साथ स्थायी नौकरी दिलाने में सफल।

20. चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत छतरडीह निवासी शंकर महतो को उचित मेडिकल सुविधा करवाने में सफल।

21. चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत नूतनडीह स्थित दिनेश महतो के जमीन पर कम्पनी द्वारा जबरन रास्ता बनाने पर रोक का नेतृत्व जिसके फलस्वरूप मुकदमा दर्ज।

22. ईंचागढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत बाकोलतोड़ से बूटगोड़ा तक ग्रामीणों के समस्या को देखते हुए रास्ता मरम्मत।

वही तरूण महतो ने ईचागढ़ के जनता से अपील किया की ईचागढ़ के विकास के और समस्याओं का निदान का संकल्प ले रहा हूं । आप बढ़ चढ़कर आर्शीवाद दे ।

Advertisements

You missed