Spread the love

दुमका – नववर्ष 2025 के पहले दिन श्रद्धालुओं को चाक चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था के बीच सुगमतापूर्वक कराया जाएगा जलार्पण – अनुमंडल पदाधिकारी…

 

रिपोर्ट – मौसम गुप्ता 

 

 

दुमका नववर्ष 2025 के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर आगंतुक हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को सुगम और सहजता पूर्वक पूजा अर्चना कराने व विधि व्यव्स्था को लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह बासुकीनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव कौशल किशोर ने बासुकीनाथ मंदिर के प्रशासनिक भवन सभागार में संबंधित लोगों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें बासुकीनाथ मंदिर के प्रभारी सह जरमुंडी के बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार,नगर पंचायत बासुकीनाथ के सभी पदाधिकारी, विद्युत एवम पी एच ई डी विभाग के सभी पदाधिकारी, जरमुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल एसडीपीओ अमित कच्छप, पंडा धर्मरक्षिणि सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, सदस्य कुंदन झा, उज्ज्वल झा, सोमनाथ यादव सहित अन्य मौजूद थे।

 

 

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नववर्ष के पहले दिन एक जनवरी को जलार्पण के लिए हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है| बासुकीनाथ मंदिर की प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद होगी।श्रद्धालुओं को जलार्पण में कोई परेशानी नहीं हो, मंदिर प्रशासन द्वारा इसका खास ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को कतार के माध्यम से बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया जायेगा। श्रद्धालुओं की कतार को शिवगंगा के पूर्व दिशा में हनुमान मंदिर के समीप से होकर फलाहारी धर्मशाला, संस्कार मंडप से होकर हाथी गेट से मंदिर परिसर में प्रवेश कराया जायेगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी| कोई भी यात्री बाबा मंदिर के निकासी द्वार से मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यदि किसी के द्वारा निकासी द्वार से होकर श्रद्धालुओं को मंदिर के प्रवेश कराते पकड़ा गया तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी । सभी यात्री कतार के माध्यम से या फिर शीघ्रदर्शनम का कूपन लेकर ही बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। नये साल में यात्रियों की सुरक्षा एवम विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को बासुकीनाथ में तैनात किया जायेगा। नववर्ष 2025 में बासुकीनाथ नगर में साफ सफाई, बिजली पानी, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवम ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी । शिवगंगा की सफाई एवम शिवगंगा के जल को भी साफ किया जाएगा।

Advertisements