Spread the love

एसएसपी डॉ एम तामील वाणन ने कहा-न्यायाधीश व उनके परिवार को सुरक्षा देने के लिए जमशेदपुर पुलिस कटिबद्ध है।

जमशेदपुर : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को घटित घटना को लेकर जमशेदपुर कोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया गया है. एसएसपी डॉ एम तामील वाणन ने कहा कि जमशेदपुर न्यायालय के सभी न्यायाधीश व उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस कटिबद्ध है. अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी ने कहा कि धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या के बाद पुलिस ने कोर्ट का जायजा लिया था. उस वक्त एंट्री गेट में व्यवस्था चुस्त की गई थी. कांस्टेबल की संख्या बढ़ाकर सरकार की ओर से उन्हें हथियार मुहैया कराए गए थे. अब भी जवानों को अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा की सीसीटीवी बढ़ाए जाने का प्रस्ताव सरकार को सौंपा गया है. जल्द ही हाई रिज्योलुशन वाले कैमरे, जूम कैमरे लगाए जाएंगे. लगातार वरीय अधिकारी कोर्ट की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.

Advertisements

You missed