Spread the love

खरसावां के पुंडिदा गांव के टोला गांगूडीह तालाब में अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
खरसावां(रिपोर्ट -पंकज महतो):- खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पुंडिदा गांव के टोला गांगुडीह तालाब से शुक्रवार सुबह खरसावां(पंकज महतो):- खरसावां पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है.हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने तालाब में तैरता एक 35 वर्षीय युवक का शव देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार दल बल के साथ गांगुडीह तालाब पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की.लेकिन किसी ने भी मृतक के संबंध में जानकारी नहीं दी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ताप्ती शुरू कर दी है.

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…