बहरागोड़ा : असित मिश्रा ने पाथरघाटा में अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन
रिपोर्ट : देवाशीष नायक
बहरागोड़ा : बाहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र मे शनिवार को जगन्नाथपुर क्षेत्र अवस्थित पाथरघाटा लैम्पस में विधायक प्रतिनिधि सह 20 सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर विधिवत तरीक़े से उद्घाटन किया ।
उन्होंने कहा, धान क्रय केंद्र का उद्घाटन होने से यहां किसानों को सरकारी दर पर धान बेचने में सुविधा होगी । उन्होंने अधिकारियों तथा धान क्रय केंद्र में उपस्थित कर्मचारियों को कहा किसानों का धान बेचने में किसी तरह का कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस पर विशेष ध्यान रखी जाएगी ।
जानकारी के मुताबिक, इस बार किसानों को साधारण धान की मूल्य ₹2400 प्रति क्विंटल तथा उत्तम किस्म के धान का मूल्य ₹ 2420 प्रति क्विंटल की दर से खरीदारी की जाएगी । लैम्पस में इस बार कुल 450 किसानों का नाम पंजीकृत हैं । इस मौके पर सचिव सपन कुमार माझी, कोषाध्यक्ष गुरु प्रसाद दास,गोपी मुंडा, मलय दे, ठाकुर देव मुंडा, जयदेव दास, अमर सिंह, गणेश मुंडा, सुधीर सिंह, शामल माइति, मलय बाड़ी आदि उपस्थित थें ।