Spread the love

रांची : अंडर 14 स्कूली बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में परचम लहराने की पथ पर…

✍️ दीपक नाग (झारखंड न्यूज ब्यूरो)

रांची : एस. जी. एफ. आई. के द्वारा आयोजित 68 वीं सेपक टकरा प्रतियोगिता के लिए अंडर -14 बालक-बालिका झारखंड टीम विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) के लिए रवाना हुए ।

इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग से गोपी हंसदा, राजवीर कुमार महतो, मलय द्विवेदी, सत्यम कुमार महतो, चंदन कुमार महतो चयनित हुए। इधर नये भारत में बालिकाओं को भी कुछ कम आंकलन नहीं कर सकते है । बालिका वर्ग में से ललिता हंसदा, पार्वती कुमारी, नज़मीन खातून ललिता बास्के, सुनीता टुडू भी चयनित होकर प्रतियोगिता में भाग लेने चलें ।

पुरे टीम को अगुआई के लिए कोच अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, टीम मेनेजर के दाईत्व में स्वतंत्र प्रकाश गौतम और दुर्गा पूर्ति भी कारवां में शामिल हैं ।

25 से 27 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे शामिल होंगे । इस प्रतियोगिता मे के जी बी वी पटमदा के तीनो बच्ची ललिता हांसदा, ललिता बास्के, सुनीता टुडू शामिल हो रही है । ये सभी बच्ची ग्रामीण क्षेत्र और परिवेश के रहने वाली है । यह बच्ची खेल प्रशिक्षक क्वीन ठाकुर के देखरेख तैयार हुई है । विद्यालय और पटमदा के लोगों को इनसे बहुत आशाएं हैं कि, झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्टार पर रोशन करने में पटमदा परचम लहराएगा ।

बता दूं कि, कल ही इसी विद्यालय से 24 सदस्य दल पाइप बैड गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को पैरेड में भाग लेने के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं ।

Advertisements

You missed