Spread the love

काठीकुंडा : प्रखंड स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन, स्वास्थ्य मेला शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे सांसद

रिपोर्ट  : झंटु पाल

काठीकुंड : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के परिसर में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ सांसद दुमका नलिन सोरेन के द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया l चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार दास ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेला में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का कुल 18 स्टाल लगाया गया है, जिसमें चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों द्वारा मेला में आए क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार ,अंचलाधिकारी ममता मरांडी,प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता अल्बिना बेसरा, सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और स्वास्थ्य मेले में आए प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisements

You missed