Spread the love

प्रयागराज कुम्भ स्नान  के लिए 100 श्रद्धालु यात्रियों  का दल हुआ रवाना

बहरागोड़ा संवाददाता : देवाशीष नायक

बहरागोड़ा । माघी पूर्णिमा के अवसर पर 100 श्रद्धालुओं  ने बहरागोड़ा से प्रयागराज कुम्भ स्नान  के लिये  रवना हुए । ये श्रद्धालु बस सेवा से   त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान करने के लिए बहरागोड़ा मुख्य बाजार स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के समीप से प्रस्थान किये । प्रस्थान से पुर्व सभी यात्रियों ने भगवान का  पूजा अर्चना किया ।  इस दौरान श्रद्धालुओ ने जय गंगा मैया और हर हर महादेब के उदघोष किया । मौके पर राज कुमार कर ,ननी गोपाल साहू,महादेव बैठा, शैलेंद्र नाथ पाल, सुभाष पात्र,सरुप शीट,तरुण बेरा,बापी भाली,हेमकांत भुइया समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे ।