Spread the love

बिहार : हवाला कारोबारी से 1.06 करोड़ बरामद

रिपोर्ट : संजय कुमार विनित 

बिहार के गया में पुलिस ने एक हवाला कारोबारी के यहां छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान एक करोड़ से ज्यादा की राशि बरामद हुई। कैश गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। पुलिस ने हवाला कारोबारी को अरेस्ट कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला कोतवाली क्षेत्र के पिपरपाती मोहल्ले का है। यहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और हवाला कारोबारी सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने 1 करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपये बरामद किए। यह रकम राजस्थान के सुनील शर्मा के पास से बरामद की गई, जो यहां किराए के मकान में रहकर हवाला का अवैध कारोबार चला रहा था।

Oplus_131072

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि हवाला के जरिए यह पैसा बिहार से दूसरे राज्यों तक भेजा जा रहा था। हवाला के इस गोरखधंधे में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह पैसा किस उद्देश्य से लाया गया था और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार सुनील शर्मा से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है। इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध इकाई की भी मदद ली जा रही है।

You missed