Spread the love

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना  के लिए 13 हजार 363 करोड़ का प्रावधान 

राँची : विधानसभा बजट सत्र में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का बजट पेश किया है. इसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को प्राथमिकता में रखते हुए इस योजना के लिए 13 हजार 363 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं, कई अन्य विभागों के लिए अलग-अलग राशि रखी गई है. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड सरकार को केंद्र से पैसा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र से बकाया पैसा नहीं मिलने के कारण कई विकास कार्य धीमे हो रहे है.

You missed