Spread the love

जमशेदपुर : तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल

रिपोर्ट : दीप पाल 

जमशेदपुर : शहर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह मानगो स्थित जवाहरनगर रोड नंबर-15 के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इस हादसे में साजिद और सैफुल्लाह नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत इतनी नाजुक थी कि एमजीएम अस्पताल से टीएमएच और फिर रिम्स रेफर करना पड़ा। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कैसे हुआ हादसा? एक पल में जिंदगी ने बदला रुख

मिली जानकारी के मुताबिक, साजिद और सैफुल्लाह रोजाना की तरह अपनी फेजर बाइक पर घर से निकले थे। लेकिन शनिवार की सुबह उनका यह सफर एक भयानक हादसे में बदल गया। जैसे ही वे रोड नंबर-15 के पास पहुंचे, तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे एक दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीन अस्पतालों में इलाज, फिर भी हालत गंभीर

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहां की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बिना देर किए टीएमएच रेफर कर दिया। टीएमएच में भी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने दोनों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।

परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने फिर से तेज रफ्तार और लापरवाह बाइकिंग के खतरों को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़कों पर सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

You missed