Spread the love

सरायकेला-खरसावां में अवैध बालू खनन रोकने के लिए प्रशासन सख्त, रास्तों पर खोदी खाइयां

सरायकेला-खरसावां : जिले में बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिला खनन विभाग की टीम ने सोमवार रात ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान खनिज लदे वाहनों की जांच की गई और अवैध परिवहन के रास्तों को अवरुद्ध करने के लिए गड्ढे खोद दिए गए। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने कांड्रा, चौका और ईचागढ़ में छापेमारी की। इस दौरान सड़क पर चलते खनिज लदे वाहनों के कागजातों की गहन जांच की गई। टीम ने सुबह करीब 4 बजे तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड में अंचल अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से अवैध खनन के हॉट स्पॉट्स का निरीक्षण किया। स्वर्णरेखा नदी घाट पर अवैध परिवहन रोकने के लिए दो बड़े गड्ढे (ट्रेंच) खोदे गए ताकि बालू माफिया इन रास्तों का उपयोग न कर सके। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने साफ किया कि जिले में अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ यह सख्ती जारी रहेगी।