Spread the love

टाटीसिलवे थाना में शान्ति समिति आयोजित

नामकुम । टाटीसिलवे थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें होली और नवमी डोल  के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। बैठक में थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा नामकुम उप प्रमुख विना देवी मुखिया कृष्णा पहान कोंग्रेस वरिष्ठ नेता अशोक मिश्रा पारसनाथ उरांव काशीनाथ महतो जितेन्द्र सिंह  राजू नायक  राजन शाहू माधुरी देवी अर्चना मिश्रा शैलेश मिश्रा सनिल जॉय  और समुदाय के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। वक्ताओं ने सामूहिक सहयोग और सौहार्द पर जोर दिया और विभिन्न सुझाव दिए गए। बैठक में लिए गए निर्णयों से स्थानीय निवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई ।