सरायकेला। जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तत्वाधान सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तरीय उक्त नेत्र जांच शिविर में प्रखंड अंतर्गत 17 विद्यालयों के 200 छात्र छात्राओं का नेत्र जांच किया गया। जांच टीम में शामिल सदर अस्पताल के नेत्र सहायक गोपीनाथ यादव, अशोक कुमार एवं ललित मोहन सिंह द्वारा स्कूली बच्चों का जांच करते हुए 60 बच्चों को चश्मा के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार द्वारा किया गया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भगत, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी, राजाराम महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
Ranchi News : जमीन माफिओं के खिलाफ जन आक्रोश ने पदाधिकारी को जमीन पर 144 लगाने पर किया मजबूर ...
सरायकेला:प्राऊड मोमेंट: "नृत्यांगना" में छाया गीतांजलि के छऊ नृत्य का जलवा; "देवदासी" और "श्री राधिक...
कांड्रा स्टेशन में बन रहा है नया फोटोवर ब्रिज काम करने वाले मजदूर दिखे बगैर सेफ्टी बेल्ट व हेल्मेट, ...