डायन बिसाही के शक में महिला की हुई थी हत्या,दोनों सगे पोते लक्ष्मण कैवर्त और चंदन कैवर्त गिरफ्तार
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
गम्हरिया : सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के निकट रेलवे ट्रैक पर एक महिला की सिर,हाथ कटा और नग्न अवस्था में शव मिला था। पुलिस ने छानबीन कर पाया कि इस बुजुर्ग महिला की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।
इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सरायकेला के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठित कर कारवाही शुरू किया। मृत महिला की पहचान भवानी कैबर्तो (65) के रूप में की गई है। महिला सरायकेला के नारायणपुर की रहने वाली थी।
एसडीपीओ ने बताया कि 65 वर्षीय भवानी कैवर्त को उसके दो सगे पोतों लक्ष्मण कैवर्त (23 वर्ष) और चंदन कैवर्त (20 वर्ष) ने डायन बिसाही के शक में दोनों ने निर्ममता से महिला का सिर काट कर हत्या की और रात में शव को यशपुर रेलवे फाटक के पास रेल लाइन पर लाकर फेंक दिया । गिरफ्तार दोनों आरोपी युवक ने अपने अपराध स्वीकार कर लिया है।
मृतक महिला का कटा हुआ सर एवं घटना में प्रयुक्त हथियार चापड़ को बरामद किया गया एवं घटना में महिला के शव को फेंकने में इस्तेमाल किया गया मोटर साईकिल होन्डा साईन JH22F 9170 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। छापामारी दल के सदस्यों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर सवैया, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, पुअनि अरुण कुमार महतो, पुअनि बुधन सिंह बोदरा, सहायक उपनिरीक्षक बिशु उराँव, सहायक उपनिरीक्षक शैलेश कुमार यादव, हवलदार दिलीप पुर्ती, चम्बरु मुदैया, आरक्षी 250 सुभाष महतो एवं सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों की भी जांच की जा रही है।
